Upline bharat new logo updated

Adidas History, How Adidas established , How Adidas Products Quality , Material , Offers , Reviews

Adidas History,  How Adidas established , How Adidas Products Quality , Material , Offers , Reviews

यह कंपनी जूतों का उत्पात करती है कपड़ों, चश्मे, बैग और भी बहुत सारी चीजों का उत्पाद करती है। कंपनी स्पोर्ट्सवेयर ( Sportswear ) का पूरे विश्व में उत्पाद करने वाली कंपनियों में से एक है।

History of Adidas

एडिडास कंपनी सन 1949 में बनी थी,  जर्मनी ( Germany ) में बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी ( Multinational company ) है जिसका हेडक्वार्टर ( Headquarter )  जर्मनी में ही है| यह कंपनी जूतों का उत्पात करती है कपड़ों, चश्मे, बैग और भी बहुत सारी चीजों का उत्पाद करती है।

कंपनी स्पोर्ट्सवेयर ( Sportswear ) का पूरे विश्व में उत्पाद करने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी को शुरू में दो भाइयों ने मिलकर बनाया थी पर धीरे-धीरे भाइयों में आपसी संबंध सही ना होने के कारण उन्होंने कंपनी को अलग अलग कर लिया और अलग अलग नाम कर लिया।

एडिडास कंपनी एडोल्फ डसलर (Adolf Dassler) ने शुरु करी थी उन्हें अपने खुद के नाम पर एडिडास रखा ऐडॉल्स(Adolf) का घर का नाम एडी ( Adi ) था तो ऐडी ( Adi ) और उसने अपने सरनेम को मिलाकर एडिडास नाम रखा। विश्व में उत्पाद करती है पूरे विश्व में स्पोर्ट्स के समान कपड़े बनाती है और भी बहुत से सामानों का उत्पादन करती।

सभी उम्र के लोगों के लिए उत्पादन करता है क्योंकि कंपनी को  उम्र से कोई मतलब नहीं है उन्हें उनके समान के इस्तेमाल से मतलब है उनके कितना ज्यादा समान का उत्पाद होगा|

Also Read- Review of Puma T-Shirt ; Biggest Clothing Brand Puma Reviews of Cloths

एडिडास के फायदे और नुकसान ( Advantages and disadvantage of Adidas )

एडिडास के फायदे ( Advantage of Adidas  Trouser )

देखने में आकर्षित लगते हैं|

पहनने में आरामदायक रहते हैं|

कपड़ा भी बहुत मुलायम रहता है|

कंपनी का लोगो भी अच्छी तरीके से लगा रहता है और हटता भी नहीं है।

गलती से गलत समान या टूटा हुआ सामान या खराब सामान आ जाता है तो वह  वापस भी कर देते हैं और पैसे भी दे देते हैं।

एडिडास के नुकसान ( Disadvantages of Adidas trouser )

किसी किसी को Price के हिसाब से उनकी क्वालिटी (Quality)  सही नहीं मानी जाती|

लोगों को उत्पादों की कीमत ज्यादा लगती है।

हर कोई अफ़्फोर्ड ( Afford) नहीं कर सकता

कोन सी उम्र के लोग एडिडास को इस्तमाल करते है और क्यों (Age Ratio and why)

एडिडास  कंपनी को किसी भी आयु से परेशानी नहीं है वह  सभी आयु के लोगों के लिए उत्पाद करते हैं कंपनी चाहती है कि उनका ज्यादा से ज्यादा सामान इस्तेमाल हो लो खरीदें ,यह चाहते हैं उन्हें कोई मतलब नहीं है कौन सी उम्र के लोग पहने इसीलिए वह सभी उम्र के लोगों के लिए उत्पादन करते हैं।

कोन से लिंग के लोग ज्यादा पसंद करते है और क्यों (Gender ratio and why)

एडिडास लड़का, लड़की, बच्चे हर इंसान के लिए उत्पादन करता है सब की नजरों में अच्छा बने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की पसंदीदा ग्रैंड बने।

एडिडास ट्रॉउज़र के रेविएवस (Review Adidas trouser)

कीमत के हिसाब से क्वालिटी (Quality) अच्छी है| क्वालिटी पर खर्चा करा हुआ होता है तो कंपनी का लोगो भी बहुत जगह दिखाई दे जाता है, जो हमें खुशी पहुंचाता है, क्योंकि पैसे खर्च करें होते हैं तो दिखना भी तो चाहिए। आसानी से खराब नहीं होता, आरामदायक होता है| हमारा मानना तो यही है एक बार ले कर जाना बस चलिए मिलते हैं इसी अगले आर्टिकल में।

Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS . 😯 

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading