नाइक क्या है,कैसे शुरू हुआ नाइक |
(What is Nike?)
नाइटी इस कंपनी का नाम सभी लोगों ने सुन ही होगा, कुछ लोग इसे नाईक बोलते हैं, कुछ लोग इसे निक बोलते हैं, पर इसका सही उच्चारण नाइके है। ज्यादातर लोग इसका उच्चारण गलत करते हैं इसलिए हमने आप सब को इसका सही उच्चारण बताया।
नाइके कंपनी अमेरिका (America) की बहुत बड़ी मल्टीनेशनल (Multinational ) कंपनी (Company ) में से एक है| यह है पूरे विश्व में बहुत सारी चीजों का उत्पाद करती है जैसे कि कपड़ो, फुटवियर(Footwear ),स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स (Sports equipment )और भी बहुत से अन्य चीजें और यह बहुत सी सर्विस(Service ) भी देती हैं।
यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है जो खेलके सामने में उत्पाद करती है, पूरे विश्व में बनाती है, पहुंच आती है| नाई की कंपनी खेल के यंत्र भी बनाती है उसका भी उत्पादन करती है खेलों के बहुत सारे यंत्र कपड़े बहुत सारी चीजों का उत्पाद करती है|
नाइटी कैसा नाम है सब सोचते होंगे यह नाम क्यों रखा गया, इस नाम के पीछे क्या राज है, जो यही नाम रखा गया किसी किसी को तो यह नाम बहुत अटपटा अजीब भी लगता होगा, पर आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि नहीं कि कंपनी का नाम नाइटी ही क्यों रखा गया ।
Also Read- परिवार में कलह क्यों होती है इसका क्या कारण हैं जानिए
नाइके नाम एक ग्रीक देवता (Greek Goddess )के नाम पर रखा गया था जो वह जीत के देवता थे, गोडेस आफ विक्ट्री(God of victory ) इसीलिए नाइके रखा गया था, ग्रीक के भगवान का नाम इन नाइके था, सब जान गए होगे कि इस नाम के पीछे क्या इतिहास था।
नाइके जूतों के फायदे (Advantage of Nike shoes)
पहनने में आरामदायक होते हैं|
हल्का वजन होता है|
बहुत ही बारीकी सफाई और खुबसूरती से बनाया हुआ होता है|
शूज की गृप (Grip ) भी अच्छी खासी होती है|
देखने में आकर्षक लगते हैं|
नाइके जूतों के नुकसान (Disadvantage of Nike shoes)
वैसे तो नाई की इतनी बड़ी कंपनी है कुछ नुकसान दायक बात होनी तो नहीं चाहिए पर अगर कोई गलत कोई नुकसान होता है तो उसका कंपनसेशन (Compensation ) कंपनी देती है,अगर गलती से कोई र खराब सामान आ जाता है तो उसका पूरा पैसा कंपनी वापस करती है।
कंपनी के जूते महंगे होते है सब अपने पसंद के हिसाब से खड़ी खरीदारी कर सकते हैं इसमें कोई बात नहीं है जिसको जैसी चीज पसंद आए वह वैसी चीज पसंद कर सकते हैं।
एक बहुत बड़ा सवाल की क्या ज़रूरत है नाइके के जूतों की, क्या ज़रूरत पड़ती है, इसलिए पड़ती है क्योकि यह पूरे विश्व में बहुत बड़ी कंपनी है और खास तौर पर खेल के से संबंधित सारे कपड़े जूते यंत्र नाइकी बनाती है| और पूरे विश्व में पहुंच आती भी है तो आप सब जानते ही होंगे जब इतना बड़ा नाम है, तो कुछ तो काम करा ही होगा, उस काम और क्वालिटी (Quality )की वजह से सब नाइकी को पसंद करते हैं और के समान का इस्तेमाल करते हैं।
कोन सी उम्र के लोग नाइके का ज्यादा इस्तमाल करते है और क्यों (What is Age ratio and why)
ज्यादातर सभी उम्र के लोग इस कंपनी के समान का इस्तमाल करते हैं जरुरी नहीं कि छोटे बच्चे की समान करें या जरुरी नहीं बड़ी बुजुर्ग इस्तमाल करें, हर आयु का इंसान नाइके कंपनी के सामान इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि कंपनी इतने अच्छे तरीके से उत्पाद करती है अच्छी क्वालिटी (Quality ) देती है| पैसे भी लेती है पर क्वालिटी भी अच्छी देती है और आज के समय में लोग क्वालिटी देखते हैं आरामदायक चीज देखते हैं तो जब हमें यह सारी खूबियां मिल रहे हैं तो उसमें पैसे खर्च करना कोई गलत नहीं है लंबे समय तक के लिए कोई भी चीज इस्तेमाल कर सकते हैं एक बार पैसा खर्च करने से।
कोन से लिंग के लोग नाइके को ज्यादा पसंद करते है और क्यों (What gender ratio and why)
जो लोग खेलकूद या फिर स्पोर्ट्स ( Sports), फिटनेस ( Fitness ), जिम (Gym ) वर्कआउट ( Workout ) करते हैं, वह लोग नाइके का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं क्योंकि नाइके ने पूरे विश्व में अपना नाम बनाया हुआ है और वह काम भी स्पोर्ट्स में ज्यादा करती है, उनके हर उत्पाद में सफाई , खूबी, आरामदायक यह सब दिखाई देती है लड़का हो या लड़की इसका इस्तेमाल करते हैं ऐसा कुछ नहीं है कि सिर्फ लड़के ही पहन सकते हैं या फिर लड़किया|
नाइके जूतों के रेविएवस (Review of the Nike shoes)
नाइके की हर सामान में बहुत सफाई होती हैं, जैसे कि हम यहां जूतों के बारे में बात कर रहे हैं तो अलग-अलग प्रकार के जुटे होते हैं जो जैसे कि जो डेली वियर में पहने जाते हैं जो रनिंग के लिए पहने जाते हैं स्पोर्ट्स के लिए पहने जाते हैं सबके लिए अलग होते हैं| तो काम के हिसाब से नाइके सामान बनाता है, और अच्छा बनाता है पैसे ज्यादा लेता है पर समान में खूबियां भी उसी पैसे के हिसाब से होती हैं| हमारे हिसाब से बार-बार पैसे खर्च करने से अच्छा है कि एक ही बार पैसे खर्च करें और अच्छा सामान लेकर |