Upline bharat new logo updated

Dark Mehandi Tips : मेहंदी का रंग गाढ़ा रचाना चाहते हैं तो, मेहंदी लागते समय करे यह काम 6 आसान काम |

Dark Mehandi Tips : मेहंदी का रंग गाढ़ा रचाना चाहते हैं तो, मेहंदी लागते समय करे यह काम 6 आसान काम |

Top 6 Easy Mehndi Tips for Dark Mehndi

मेहंदी का रंग गाढ़ा रचाना चाहते हैं 

Dark Mehndi Tips – शादियों का सीजन चल रहा है, हर दुल्हन हर लड़की चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सबसे खूबसूरत लगे और ज्यादा रचें। लेकिन ऐसा होता नहीं है बल्कि फटी फटी मेहंदी नजर आती है। खासकर दुल्हन के लिए यह सबसे बड़ी समस्या होती है।

आजकल की मेहंदी में केमिकल मिला हुआ होता है जिससे मेहंदी फटी फटी नजर आती है, इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह लेख लेकर आए हैं, जिसके जरिए हम आपको कुछ बेहद जरूरी टिप्स, जिन्हें अपनाने से आपकी मेहंदी फटी फटी नहीं लगेगी और गाढ़ी भी रचेगी लगेगी।

Henna Mehndi
Henna Mehndi

Also Read – Top 6 Natural Tips For Glowing Skin – ये त्वचा की समस्या के लिए है रामबाण इलाज

गाड़ी मेहंदी रचाने के लिए अपनाएं यह Top 6 Easy Mehndi Tips 

ऑर्गेनिक मेंहदी

केमिकल फ्री मेंहदी का इस्तेमाल करें जिससे हमारी स्क्रीन पर बुरा असर न पड़ता और अगर आपको ऑर्गेनिक मेहंदी नहीं मिल रही है तो कोई भी मेंहदी बेचने वाला आपके लिए ऑर्गेनिक मेहंदी ला सकता है। मिलावटी मेंहदी से बेहतर है कि ऑर्गेनिक मेंहदी का इस्तेमाल किया जाए। ऑर्गेनिक मेहंदी आपकी मेहंदी को अच्छा रंग भी देगी और त्वचा पर किसी तरह की समस्या भी नहीं होगी।

खुद से मेहंदी न हटाए

अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी ज्यादा रचें तो, कभी भी मेहंदी को खुद से न हटाएं। इसे तब तक न हटाएं जब तक यह अपने आप सूख न जाए और ध्यान रहे कि रात को मेहंदी लगाएं और रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, और सूखने का इंतजार करती हैं। .

चीनी और नींबू

अगर आप मेहंदी गाढ़ी रचाना चाहती हैं तो एक कटोरी में चीनी लें और नींबू का घोल बना लें। इस घोल को रुई की मदद से सूखी मेहंदी पर लगाएं। यह सबसे आसान और बेहतरीन उपाय है।

Henna leaves and Powder
Henna leaves and Powder

सरसो का तेल

अगर कुछ न मिले तो मेहंदी सूखने के बाद अपनी मेहंदी पर सरसों का तेल लगाएं। तेल लगाने से मेहंदी का रंग अच्छा आता है और डिजाइन भी निखार कर आता है।

विक्स

विक्स हर किसी के घर में होती है, विक्स जितनी सर्दी झुकाम में काम आती है, उतनी ही यह मेहंदी को रचाने में भी काम आती है। विक्स में मेहंदी के रंग को निखारने वाले गुण होते हैं। मेहंदी सूखने के बाद जब आप मेहंदी धो लें तो 2 घंटे के लिए विक्स लगाएं और आप देखेंगे कि रंग और डिजाइन निखर जाएगा।

लौंग

अगर आपके घर में लौंग है तो लौंग को गरम तवे पर रखिये और अपने हाथों को उससे दूर रखिये और भाप लेने दीजिये, भाप हाथों में मेहंदी की रंगत को निखारती है।

अगर आप भी अपनी मेहंदी को ओर ज्यादा रचना चाहती हैं और कलर को बढ़ाना चाहती हैं तो इन सभी टिप्स को फॉलो करें। आप देखेंगी कि आपकी मेहंदी ओर भी ज्यादा रचेगी हो जाएगी और फटी हुई भी नहीं लगेगी,

धन्यवाद |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *