Upline bharat new logo updated

Hair Care Tips : बालो की रुसी से है परेशान ? तो अपनाएं ये Top 6 Easy Home Remedies to Remove Dandruff

Hair Care Tips : बालो की रुसी से है परेशान ? तो अपनाएं ये Top 6 Easy Home Remedies to Remove Dandruff

Hair Care Tips : Top 6 Easy Home Remedies to Remove Dandruff

Dandruff Problem : Causes , Easy Home Remedies

Home Remedies for Dandruff : सर्दी का मौसम हर किसी को सुहावना लगता है, लेकिन सर्दी के मौसम में कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जो शरीर और बालो को बेजान और रूखा बना देती हैं। सर्दियों में बालों में सबसे बड़ी समस्या Dandruff की होती है, डैंड्रफ को आम भाषा में रुसी कहते है सुखी पपड़ी बालों की जड़ों में जमा हो जाती हैं|

खुले बालों में कंधे पर डैंड्रफ गिर जाता हैं जो की बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आज लेकर आए हैं, डैंड्रफ दूर करने के ये Top 6 Easy Home Remedies to Remove Dandruff, जो आपको डैंड्रफ से बहुत जल्द छुटकारा दिलाएंगे।

Also Read – Top 4 Winter Food : सर्दी से बचने के लिए गेहू के अलावा खाएं यह 4 अनाज ,शरीर को मिलेगी गर्माहट |

Also Read – Skin Care Tips – चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बे और छाईया हमेशा के लिए कैसे दूर करें

कारण (Causes of Dandruff)

क्या आपने कभी सोचा है कि बालों में डैंड्रफ क्यों होता है? बालों में डैंड्रफ सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाते हैं| गर्म पानी से नहाने से बालो और शरीर में रूखापन आ जाता है और खुश्की के कारण रूसी उत्पन्न हो जाती है। डैंड्रफ की समस्या बहुत ही आम हो जाती है। सर्दियों के मौसम में और सिर की रूखी त्वचा की तरह कीटाणु, बालों को ठीक से न धोना जिसकी वजह से dandruff की परेशनी होती है।

Home Remedies to cure Dandruff
Home Remedies to cure Dandruff

 

Top 6 Easy Home Remedies to Remove Dandruff

नीम

नीम एक एंटीफंगल पदार्थ है जिसमें कई गुण होते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों को नीम के पानी से धोएं। जैसे नीम के सारे गुण बालों की जड़ तक पहुंच जाते हैं। ऐसा लगातार हफ्ते में एक बार करें और आप देखेंगे कि एक महीने में ही आपको बहुत जल्दी अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे।

मेंथी

बालों से डैंड्रफ दूर करने में मेथी बहुत असरदार होती है। मेथी को रातभर भिगोकर रखें और सुबह उठकर इसका पेस्ट बना लें और उस पेस्ट में थोड़ी सी दही और त्रिफला पाउडर मिलाकर पेस्ट बना कर बालों में लगाएं। इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट तक लगा रहने दें और अपने बालों को कम केमिकल वाले शैम्पू से धो लें।

नारियल का तेल और नींबू

दो चम्मच नारियल का तेल लें और इसे गर्म करें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को बनाकर अपने बालों की जड़ों में मालिश करें। पेस्ट को बाल धोने से आधे घंटे पहले लगाएं इसे 15 दिन में एक बार ज़रूर करे , आप देखंगे डैंड्रफ का नमो निशान खत्म हो जायेगा।

एलोवेरा

एलोवेरा हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है। डैंड्रफ को खत्म करने के लिए एक कप में एलोवेरा लें और उसमें 2 चम्मच कैस्ट्रोल ऑयल (Castor Oil) मिलाएं। इस पेस्ट को बालों को धोने से आधा या 1 घंटा पहले बालों में लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से आपके बाल मुलायम भी होंगे और डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी। अगर आप इस उपाय को हफ्ते में एक बार करते हैं तो आपको बहुत जल्द असर नजर आने लगेगा।

आंवला और नीम

लंबे बालों के लिए आंवला बहुत फायदेमंद होता है इसलिए डैंड्रफ दूर करने के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर लें और दो चम्मच तुलसी के पत्तों मिलाकर पेस्ट बना ले, अपने अनुसार पानी मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं। बालों को कम केमिकल वाले शैम्पू से धो लें। इससे 15 दिनों के अंदर इसका असर भी दिखने लगेगा।

मेथी का तेल

यह सबसे रामबाण उपाय है, जिसे अपनाने से आपकी डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी और यह सबसे आसान उपाए है। मेथी का तेल लें या नीम के तेल की मालिश करें। बालों को धोने से आधा घंटा या 1 घंटा पहले बालों में मसाज करें या हो सके तो एक रात पहले तेल लगाएं। यह सबसे आसान और रामबाण उपाए है |

धन्यवाद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading