लक्मे काजल क्या है| (What is Lakme Eyeconic Kajal?)
भारतीय श्रृंगार में काजल का बहुत महत्व मना जाता है| एक काजल के शृंगार पर खूबसूरती निखार जाती थी| आजकल तो श्रृंगार में बहुत से सामान शामिल हो गए है, पहले के समय में शृंगार के नाम पर कुछ ही सामान होते थे | पहले के समय में सब घर का बना काजल इस्तेमाल करते थे| पर आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनी द्वारा बने कजलो का उपयोग हो रहा है|
उन में से एक लक्मे का काजल, इस काजल की बहुत सी खुबिया है जो की हम आगे बतायंगे | जैसे जी यह फैलता नहीं है, लम्बे समय तक लगा रहता है, इन सब खूबियों की वजह से आजकल लोग इन कजलो को इस्तमाल करते है| Lakme eyeconic kajal price – 185 Rupees
Price – 185 Rupees
Quantity – 0 .35 g
उपयोग सामाग्री (Ingredients used)
लक्मे काजल (Lakme Eyeconic Kajal ) के उपयोगी सामाग्री के बारे में नहीं बताया गया है, बस यही बताया गया है की यह काजल Camphor और castor oil से मिल के बना है|
फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages)
फायदे (Advantage)
यह काजल लगाने में आसान और मुलायम है| (Easy to use )
यह भारतीय ब्रांड है | (Indian Brand)
आसानी से खाई भी मिल जाता है | (Available everywhere)
पानी लगने पर भी हत्ता नहीं है| (Waterproof)
सभी रंग के लोगो के ऊपर अच्छा लगता है| (Good for all Skintone)
आसानी से कही भी लेजा सकते है क्योकि काम जगह लेता है यह काजल| (Travel Friendly)
नुकसान (Disadvantage)
कंपनी दवा करती है कि काजल 22 घंटे तक लगा रहता है पर इतने लम्बी समय के लिए नहीं चलता|
स्टिक काजल (Stick Kajal) में है इसलिए टूटने का ज्यादा डर रहता है|
उपयोग (Uses)
लड़कियों की सुंदरता बढ़ने में सहयता करता है|
काजल लगाने से आँखों की गंदगी भी निकल जाती है|
काजल से आँखों में आराम मिलता है|
जो लोग आँखों में काजल लगते है उनके मोतियाबिंद जैसी बींमारिया भी नहीं होती|
ALSO READ- Nivea Strawberry Shine Lip Balm Review , Myths , Benefits and Results
त्वचा के लिए अच्छी और बुरी बातें (Good and bad effects according to the skins)
लक्मे काजल सभी त्वचाओ के लिए अच्छा है – रूखी त्वचा (Dry Skin), तेलई त्वचा (Oily Skin), सेंसिटिव त्वचा (Sensitive Skin) के लिए कोई नुकसान नहीं पहुचायेगा, क्योकि काजल तो आँखों के बहार वाली लाइन पर लगाया जाता है| आँखों के अंदर लगाना भी नहीं चाहिए, एलर्जी होने का डर रहता है, क्योकि देखा जये तो यही घर का बना काजल नहीं हैisliye यह केमिकल से बना होता है | इसलिए आँखों के अंदर इस काजल का उपयोग न करे| घर के बने काजल को फिर भी आप कैसे भी उपयोग कर सकते है|
It is our job to provide information. We write to learn and read. Do not make your own opinion by reading the article. Make your own opinion by doing your रिसर्च। We have written and obtained all this information from our research. There is no copyrighted material on our website. For any issues contact to email admin@uplinebharat.com
Research sources – makeupandbeauty , stylecraze , mouthshut , herzindagi , lakmeindia , heartbowsmakeup
Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS .