Upline bharat new logo updated

Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 PA +++REVIEW, Ingredients ,Need ,Uses

Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 PA +++REVIEW, Ingredients ,Need ,Uses

What is Mamaearth Sunscreen, Advantage and Disadvantage, Benefits of Sunscreen, Mamaearth Sunscreen Price

What  is Mamaearth Ultra Light Indian  Sunscreen  SPF  50 PA +++

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगो के शरीर में खाई-खाई गोरी त्वचा दिखती है  और खाई थोड़ी सावली त्वचा दिखती है, यह सुन टैनिंग(Sun-Tanning) की निसानी है| इस सुन_टननिंग से बचने के लिए सनस्क्रीन(Sunscreen) का  इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है, | जब घर से निकलते ही सीधी धूप की किरणे त्वचा पर पढ़ती है और त्वचा को जलती है|

Review of Mamaearth Ulta Light Indian sunscreen
Review, Ingredients, Need – Mamaearth Sunscreen

इसिलए  जो लोग सनस्क्रीन (Sunscreen) का इस्तेमाल  नहीं करते उन्हें करना चाहिए, क्योंकि सूरज की किरणों में  खतरनाक उव रेज़ (UV RAYS) निकलती  हैं, जो कि हमारे शरीर की त्वचा को जलती है और काला बनती है परन्तु कुछ लोग सोचते हैं कि सनस्क्रीन(Sunscreen) लगाने से  कुछ नहीं होता , पर सनस्क्रीन लगाने से त्वचा काली नहीं पड़ती है सनस्क्रीन सूरज की खतरनाक किरणों  से बचती है |

Review of Mamaearth Ultra Light Indian Screen SPF 50 PA+++
Review, Ingredients ,Need – Mamaearth Sunscreen

रुपए (Mamaearth sunscreen Price)- 499RS

मात्रा (Quantity)- 80g

ख़राब होने की तिथि (Expiry time)- 24 months

सूरज की किरणे त्वचा को जला देती है, इसलिए सनस्क्रीन(Sunscreen) ही एक रास्ता है जिसे अपनी जलती हुई त्वचा को बचाया जा सकता है| सनस्क्रीन का प्रयोग करे जैसे की हमारी खूबसूरती बानी रहे|

हम धूप में जाते हैं तो सीधी धूप की किरणे हमारे चेहरे की त्वचा और शरीर पर पड़ती है, उस जगह की त्वचा काली पड़ने लगती है जो कि शरीर का ढका हुआ भाग होता है वहां गोरा पन दिखाई देता है, और दूसरे हिस्से में कालापन दिखाई देता है, किसे टैनिंग (Tanning) कहते है| सन-टननिंग (Sun-tanning) की वजह से बहुत से गोरे लोग भी काले होते है| घर से निकलने  से 20 min पहले सनस्क्रीम का प्रयोग करे, ऐसा करने से सन-टैनिंग(sun-Tanning )की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

सामग्री (Ingredients Used)

आइये जानते  है कि इस सनस्क्रीन में ऐसे कौन-कौन से तत्व साहिल है,और किसे बननी है मामयार्थ सनस्क्रीन|

Aqua, Triheptanoin, Butyloctyl Salicylate, Titanium Dioxide, Alumina, Stearic Acid, Polyhydroxystearic Acid, Neopentyl Glycol Diheptanoate, Glyceryl Stearate Citrate, Parsol Mcx, Avobenzone, Octocrylene, Propanediol, Glycerin, Glyceryl Monostearate, Dicaprylyl Carbonate, Silica, Butylene Glycol, Bemotrizinol, Cetostearyl Alcohol, Glyceryl Caprylate, Glyceryl Undecylenate, Carrot Seed Oil, Tetrahydrocurcumin (Turmeric), Acrylates/​C10-30 Alkyl Acrylate Cross Polymer, Acacia Senegal Gum, Xanthan Gum, Phospholipids, Sodium Hydroxide.

फायदे और नुकसान (Advantage and Disadvantage)

फायदे (Advantage )

मामयार्थ सनस्क्रीन में कोई भी खतरनाक तत्व नहीं है। (No harmful ingredients )

इसकी पैकेजिंग भी देखने में अच्छी लगती है| (Beautiful packaging )

यह सनस्क्रीन ड्राई त्वचा(Dry skin), ऑयली त्वचा(Oily skin), और सेंसिटिव त्वचा (Sensitive skin) सभी के लिए सही है।

कंपनी दावा करती है कि यह 5 घंटों तक की सन प्रोटेक्शन देती है।(Provide 5 hours Sun protection)

क्रीमी फार्मूला होता है। (Creamy Formula)

 नुकसान (Disadvantage )

मामयार्थ सनस्क्रीन का  क्रीमी फार्मूला (Creamy Formula )है, पर यह फैलने में समय लगती है आसानी से फैलती नहीं है|

यह छोटा मिनी पैक उपलब्ध नहीं है, मिनी पैक थोड़ा सा कम कीमत का आता है और कम कीमत के कारन लोग आसानी से ले खरीद सकते हैं। (Mini pack is not available)

REVIEW, INGREDIENTS , NEED- Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen SPF 50 PA +++
Review, Ingredients , Need- Mamaearth Sunscreen

त्वचा के अनुसार अच्छा और बुरा प्रभाव (Good or Bad Effect according to Skin)

शुष्क त्वचा(Dry Skin )

शुष्क त्वचा के लिए के लिए अच्छी सनस्क्रीन है पर इस सनस्क्रीन(Sunscreen ) को लगाने इससे पहले लगाने से पहले मॉइश्चराइजर(Moisturizer ) ना लगाएं, क्योंकि इस सनस्क्रीम  में भी मॉइश्चराइजर(Moisturizer )  होता| जोकि 2-2 बार मॉइश्चराइजर(Moisturizer )  लगने से त्वचा पर ऑयल आने की समस्या हो सकती है|

तेलीय त्वचा (Oily Skin )

Mamaearth sunscreen for Oily skin तेलीय त्वचा वाले लोग इस सनस्क्रीन को बिना किसी दर  के  इस्तेमाल कर सकते हैं पर ध्यान रखें कोई भी मॉइश्चराइजर (Moisturizer ) न लगाएं क्योंकि तेलीय त्वचा वाले लोगों का तो वैसे ही ऑयल आता रहता है|

संवेदनशील त्वचा (Sensitive skin )

संवेदनशील त्वचा(Sensitive skin ) वाले लोगों  को हर चीज सोच समझकर इस्तेमाल करनी पड़ती है क्योंकि उनकी त्वचा पर रिएक्शन(Reaction ) या फिर एलर्जी (Allergy ) होने का डर रहता है| वैसे तो मामयार्थ सनस्क्रीन  में ऐसा कोई खतरनाक केमिकल(Harmful Chemical ) नहीं है पर फिर भी अपनी संतुष्टि के लिए आप एक बार इन सामाग्री (Ingredients )  देखें और अगर लगाने के बाद कोई खुजली या  जलन होती है तो उस सनस्क्रीम का प्रयोग न करे।

कौन सी उम्र के लोग  इस्तेमाल करते है और क्यों (Age Ratio and why)

सनस्क्रीन का प्रयोग लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है, वैसे तो देखा जाता है कि लड़कियां अपनी खूबसूरती का ज्यादा ध्यान रखती हैं| 40% लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते  हैं और 30 % लड़के भी सनस्क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। सनस्क्रीम लगाना कोई गलत नहीं बल्कि अच्छा  है अपनी त्वचा का ध्यान रखना अच्छा  है|

 ज़रूरत (Why we need )

सनस्क्रीन की जरूरत क्यों पड़ती है सूरज की उव रेज़ (UV RAYS) जो हमारी त्वचा पर आती है हमारी त्वचा को जला देती है और काला बना देती है, सूरज की किरणों की वजह से त्वचा काली पड़ जाती है, इस तरह के कालेपन को रोकने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करा जाता है सनस्क्रीन लगाने से त्वचा काली नहीं पड़ती और सूरज की किरणों का असर हमारे शरीर की त्वचा में नहीं होता इसलिए सनस्क्रीम लगाना त्वचा के लिए अच्छा है |पर लोग ध्यान नहीं देते इन छोटी छोटी बातों पर।

Just as our skin and body are different, the result of applying anything on the skin can also be different. Our job is to give information only, so do not make your own opinion by reading any article. Before using any product, know about the ingredients and consult a

Doctor. We have written and obtained all this information from our research. There is no copyrighted material on our website.
For any issues contact to email admin@uplinebharat.com

Research Sources – naturallyhappymom, mamaearth, incidecoder, glowwithnishi , rjproreviews

Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading