कान के आस पास दर्द हो जाना जाना बहुत ही ज्यादा कॉमन प्रॉपर में दर्द होना, कान में खुजली होना कान में सूजन आ जाना या कान के आस पास दर्द हो जाना , बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम होना , क्योंकि बड़े बच्चे सभी को कभी ना कभी अपनी लाइफ में फेस करनी ही पड़ती है और बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाती है।

अब हम बात करते है किस तरह से कान के दर्द को दूर किया जाए। क्योंकि जब भी कान में दर्द होता है तो यह दर्द हमारे सिर तक आ जाता है। और हमें बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। सोने में, लेटने में और बैठेने में। ठंड की वजह से भी कान में कभी-कभी आवाज आने लगती है। सूजन आ जाती है, खुजली होने लगती है, दर्द होने लगता है तो आइये देखते है की किस तरह से सूजन को खत्म किया जाए। सिर्फ एक होम रेमेडी के साथ।
सिर्फ इस तेल से कान के दर्द को दूर करें
इसके दर्द को दूर करने के लिए आपको किसी तेल का इस्तेमाल करना है। यह तेल मैं बनाकर दिखाऊंगी बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव तेल है क्योंकि ट्राइड एंड ट्रस्टेड तेल है। मैंने भी इसको यूज़ किया है। मैं इसको बनाती हूं, यूज करती हूं और मेरी जो कान की प्रॉब्लम है, मेरे भी कान में आवाज आने की प्रॉब्लम थी और उनकी वजह से यह चीज हो जाती थी। यह प्रॉब्लम आ जाती थी और यह बिल्कुल दूर हो चुकी है। साल भर पहले मुझे प्रॉब्लम थी और मैंने। यकीन मानिए, मेरी प्रॉब्लम बिल्कुल जड़ से खत्म हो गई तो कभी-कभी क्या होता है।
कान में दर्द होने की वजह
कभी-कभी कुछ वजह से भी हमारे कानों तक दर्द आ जाता है तो बहुत सारे कारण होते हैं। कान में दर्द होने के । आपके कान या फिर कोई फोड़ा फुंसी भी हो सकता है। किसी भी तरह का । बच्चों के कान में कभी कभी पानी चला जाता है। यहां तक कि बड़ों के कान में भी चला जाता है। पानी । जिसके कारण हमारी कान की नसें होती है, उसमे थोड़ी सी सूजन आ जाती है। उनमें और हमारे कानों में दर्द होने लगता है।
साथ ही अगर कान में जो जमा हो जाता है उसका भी बहुत बड़ा कारण होता है कि हमारे कान में दर्द हो जाता है क्योंकि इस कान के दर्द को आप को दूर कैसे करना है। सिर्फ इस तेल को बनाकर आपको रखना है और तेल की खास बात यह है कि आप इस को लंबे समय तक स्टोर कर के रख सकते हैं
Read more : Urfi Javed ने पहनी ऐसी ड्रेस, कि हो सकता था हादसा जा सकती थी जान ?
आपका कान का दर्द गायब हो जाएगा
आपको बच्चों के कान में बड़ों की कान में जब भी डालो तो आपको दो से तीन बूंद डाल देनी है और कान का दर्द बिल्कुल छूमंतर हो जाएगा। अगले 10 मिनट में आपको पता भी नहीं लगेगा कि आपके कान में दर्द था। बहुत ज्यादा इफेक्टिव है । तो आप दिन में दो से तीन बार डाल सकते हैं और इस तेल को रात में नहीं डालना चाहिए । बस इस बात का ध्यान रखें। कभी भी आपके कान में दर्द हो और तेल अगर आपको डालना है तो फिर भी हमें रात में नहीं डालना चाहिए। हमेशा दिन के टाइम डालें जैसे सुबह जब होती है सुबह के 7:00 बजे से लेकर आप लगभग शाम 4:00 बजे तक तेल डाल सकते हैं। उसके बाद में आपको तेल को नहीं डालना है
इस तेल को बनाने के लिए क्या – क्या चाहिए
अब मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं तो सबसे पहले हमारा लहसुन । लहसुन आप सभी जानते हैं कि anti-inflammatory प्रॉपर्टीज होती है। इसमें जो प्रॉपर्टी होती है उनमें जान के दर्द को ठीक करने की क्षमता होती है। बहुत सारे कारणों से कान के अंदर सूजन हो जाती है कान के अंदर उस को खत्म कर देता है तो हमें चार से पांच लहसुन के पीस आपको लेनी है। जो लहसुन के छोटे छोटे होते है इसको आप को बारीक काट लेना है इसके अलावा।
तेल केसे बनाए ।
आपको क्या करना है। तेल को हम तैयार करना शुरू कर रहे हैं तो देखिए आपको लेना है कोई कढ़ाई या आप छोटी सी कटोरी ले ले। हमें सरसों का तेल लेना है। लगभग एक चौथाई कप के करीब तेल लेना है और फिर आपको तीस second तक गर्म होने दे । गर्म होने के बाद में गैस बंद कर दिया और उसके बाद हमें कटी हुई लहसुन डाल दें ।

लहसून कितना भूने
बेसे तो लहसुन गर्म तेल में भून जाएगा यदि न भुने तो गैस स्टार्ट कर लें । लहसुन को ब्राउन नहीं करना है। जलाना नहीं है। बस हल्का सा सेकना है अब आप 1 घंटे के लिए इसी तरह से लहसुन को तेल में पड़ा रहने दे और उसके बाद में तेल को आप रख लीजिए और छानने के बाद में इस तेल को आप बार-बार किसी भी कांच की बोतल में रख लें ।
Read more : क्या आप भी परेशान है अपने पीले दांतों से तो अपनाएं ये तरीका और पाए बिल्कुल सफेद दांत
तेल कितना गर्म होना चाहिए
जब भी आपकी फैमिली मेंबर्स के कान में दर्द हो तो आप इस तेल को यूज कर सकते है बस हल्का गर्म करना होता है। उसके बाद में रुई से आपको कान में दो से तीन बूंद तेल की डाल देनी है तेल के टेंपरेचर तापमान का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। तेल का जो टेंपरेचर है, बिल्कुल भी ज्यादा नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारे कान का पर्दा बहुत ही हल्का होता है। बहुत डेलिकेट होता है तो इसमें बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए ।
तेल कान में केसे डाले।
आपको हल्का सा थोड़ा सा ही गर्म तेल चाहिए होता है और कान में आपको डाल देना है जिसके भी कान में दर्द हो तो उस कान में आप को दो से तीन बूंद डाल दीजिए और इसके बाद में आप काटन रुई लगा दीजिए। दूसरे कान में भी इसी तरह से दो से तीन बूंद आपको डाल देना है तो 2 साल से ऊपर के बच्चों के कान में आप डाल सकते हैं। दो साल से कम के बच्चाें में न डालें । 5 साल से बड़े उम्र के बच्चों में या फिर बड़ों में आप दो से तीन बूंद डाल सकते हैं तो दिन में एक से दो बार आपको तेल का इस्तेमाल करना है और बहुत ही ज्यादा नहीं करना है। और आपका दर्द बिल्कुल खत्म हो जाएगा ।
Disclaimer – Friends, the information we have given to you in this article is absolutely correct and we have given this information to you after a lot of research and hard work, we do not provide any copyrighted content, we only provide content for information, written in this article.