Shahid Kapoor Mira Rajput Marriage Story
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की जोड़ी सभी को पसंद है, खासकर आज की पीढ़ी को। शाहिद – मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 को गुड़गांव में हुई थी। जब फैन्स को इस खबर के बारे में पता चला तो वे बहुत खुश हुए, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी उनसे उम्र में 13 साल छोटी हैं, तो हर कोई एक ही सवाल करता था कि इतनी कम उम्र की लड़की से शादी क्यों कि ? एक दिन उन्होंने इस सवाल को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी।
Read More : Natural Health Tips – जवान दिखने के 6 तरीके आप 40 की उम्र में भी 20 के लगोगे – Ubn1media/ Google News
मीरा राजपूत कौन हैं ?
Shahid Kapoor wife : मीरा राजपूत एक साधारण परिवार की साधारण लड़की थी जो दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ रही थी। जब मीरा ने शाहिद से शादी की, (Mira Rajput age) तब वह केवल 21 साल की थीं। सोशल मीडिया के जरिए अब मीरा ने अपनी अलग पहचान बना ली है। मीरा राजपूत दो बच्चों की मां भी हैं जिनका नाम मिश्रा और जैन है।
इस रिश्ते को देख क्या था Shahid Kapoor का Reaction ?
Coffee with Karan Show में शाहिद ने इस पूरे किस्से के बारे में बताया कि जब मुझे इस रिश्ते के बारे में पता चला तो मुझे लगा कि ये रिश्ता मेरे छोटे भाई (Shahid Kapoor brother Ishan Katter) के लिए आया है| लेकिन पता चला कि ये रिश्ता मेरे लिए आया है तो मैं बहुत हैरान हुआ, और मैंने पहली नजर में ही इस रिश्ते को मना कर दिया। लेकिन किसे पता था 13 साल की उम्र का यह फासला कब प्यार में बदल जाएगा।
सबसे बड़ा सवाल, शाहिद कपूर ने क्यों करी 13 साल छोटी लड़की से शादी ?
शाहिद कपूर पहले Priyanka Chopra और Kareena Kapoor के साथ रिलेशनशिप में थे | पर उनका ब्रेकअप (Shahid Kapoor Breakup) हो गया था, असफलता मिलने के बाद वहे रिश्तो को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस थे। जब शाहिद मीरा और मीरा के घरवालों से मिले , तो शहीद और मीरा को साथ समय बिताने का मौका दिया।
शाहिद ने फिर बताया कि मुझे लगा ही नहीं कि मैं 13 साल छोटी लड़की से बात कर रहा हूं। फिर धीरे-धीरे बातें होती गई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। फिर शाहिद ने अपने घर वालों से कह दिया कि मैं इस शादी के लिए तैयार हूं। आज देखे वह दोनों एक दूसरे के लिए अच्छे पार्टनर है। सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियो देख कर अंदाजा लगा ही सकते हैं। यह फेवरेट कपल कितना खुश है। उम्र चाहे कितनी भी हो, प्यार तो प्यार होता है।
धन्यवाद!