What is Elle 18 Color Pop Matte Lipstick- Prom Pink
इल्ले 18 ( Elle 18 ) बहुत सारे रंग की लिपस्टिक आती है, जैसे कि लाल, मेहरून, ब्राउन (Brown ), पर्पल (purple ), पिंक (pink ) और भी बहुत सारे रंगों की लिपस्टिक(lipstick ) बनाती है, जो भी पसंद हो वह हम खरीद सकते हैं आपको कौन से रंग की लिपस्टिक पसंद है वह निचे कमेंट (Comment ) में जरूर बताएं|
View this post on Instagram
इल्ले 18 कलर पॉप मैट लिपस्टिक ( Elle 18 Color Pop Matte Lipstick ) तो बहुत लोगों ने देखी ही होगी पर अगर जिन्होंने नहीं है कि उन लोगों के लिए हमारे आर्टिकल के माध्यम से उसके बारे में बताएंगे कि वह कैसी है, और क्या काम करती है, और कितनी है चलिए जानते हैं इल्ले 18 कलर पॉप मैट लिपस्टिक काले रंग की पैकिंग (Packing ) और एक प्यारसी लड़की छपी रहती है । इसमें बहुत सारे कलर(Shades ) मिलते हैं हमारी पसंद हो रंग की बाजार में र ढूंढना से या ऑनलाइन (Online )भी खरीद सकते हैं ,ऑनलाइन तो सब मिलता ही है।
इल्ले 18 लिपस्टिक का क्रीमी फार्मूला (Creamy Formula ) है जो होठो को मुलायम रखता है और होठो में नमी पहुंचाता है यह लिपस्टिक आरामदायक और लगाने में भी आसान होती है।
बनाने की सामग्री क्या है ? (Component Used) , ELLE 18 Color Pop Matte Lipstick Review
Cocoa butter (कोकोआ मक्खन), Jojoba Oil (जोजोबा का तेल), Rose Water (गुलाब जल) and Almonds (बादाम)। ये केवल उल्लिखित सामग्री हैं।
फायदे और नुकसान क्या है ? (Advantage And Disadvantage , ELLE 18 Color Pop Matte Lipstick Review
फायदे (Advantage)
- लगाने में मुलायम(Soft ) और आसान है|
- बहुत सारे शेर है अलग-अलग कीमत मे। (Different shades Available )
- होठों पर आसानी से लग जाती है।(Easy to use )
- आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।(Travel friendly )
- इल्ले 18 कलर पॉप मैट लिपस्टिक लगाने से होठों में नमी बनी रहती है।
- यह लिपस्टिक 2 से 3 घंटे तक लगी रहती है। (Stay 2 to 3 hours long)
- कम कीमत में अच्छी चीज है।(Affordable )
- लिपस्टिक को लगाने के बाद होठो में रूखापन नहीं आता। (Non drying lips )
- एक बार लगाते ही बहुत देर तक रंग दिखाई देता है इस वजह से कम बार इस्तेमाल होती है। (pigmented )
- इल्ले 18 कलर होठों पर हटने हटने के बाद भी नेचुरल लुक(Natural look ) में आ जाता है।
नुकसान (Disadvantage)
- आसानी से बाजार में नहीं मिलती|
- खाना खाने के बाद हट जाती है।
- यह लिपस्टिक लगाने की जरूरत पड़ती है क्योंकि हर 2 घंटे में या फिर उससे कम समय में भी यह हटने लगती है।
त्वचा के लिए अच्छी और बुरी बातें क्या है ? (Good or bad effect according to skin ) , ELLE 18 Color Pop Matte Lipstick Review
कलर पॉप मैक लिपस्टिक(Elle 18 Color Pop Matte Lipstick ) लड़कियों और औरतो के लिए अच्छी है यह होठों को सूखने नहीं देती, रूखापन दूर करती है, और कम पैसों में अच्छी लिपस्टिक है। पर जिन लड़कियों और औरतों को यह लिपस्टिक लगाने के बाद होठों पर जलन या खुजली हो तो, तुरंत ही हटा दें, और इसे इस्तेमाल ना करें आपकी त्वचा के हिसाब से कुछ एलर्जी हो सकती हैं।
वैसे तो सभी औरतें- लड़कियां लिपस्टिक लगाती हैं और उन्हें पसंद भी होता है क्योकि यह है कम कीमत पर अच्छी लिपस्टिक है इसलिए लड़कियां पसंद करती हैं 60% टीनेजर (Teenager ) लड़कियां पसंद करती है क्योंकि कम कीमत में अच्छा फायदा चीज़ लेना किसे नहीं पसंद|
बाजार में बहुत कीमत वाली लिपस्टिक मिलती है जो कि सब लोग खरीद नहीं सकते, तो उन लोगों इल्ले 18 लिपस्टिक एक बहुत ही अच्छी लिपस्टिक है क्योंकि कम कीमत में अच्छी और ब्रांडेड (Branded ) लिपस्टिक, ऊपर से इतनी अच्छी-अच्छी खूबियों के साथ, वो भी सिर्फ ₹100 में| और होठो को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचती|
1 Comment