हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि व्यक्ति की पेशाब में जलन क्यों होती है और इसका मुख्य कारण क्या होता है कि महिला और पुरुष में एक ही रीजन होता है जिसे की पेशाब में जलन होती है।

जी हां, आज के इस पोस्ट में हम यही बात करेंगे कि हमारे पेशाब में जलन क्यों होती है और किस कारण होती है और उसका घरेलू इलाज घर पर कैसे कर सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि महिला और पुरुष में एक ही वजह से पेशाब में जलन होती है
महिलाओं के पेशाब में जलन क्यों होती है
1. यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो जाता है तो इससे महिलाओं के टॉयलेट में जलन होती है
2. वेजाइनल यीस्ट इनफेक्शन – जी हां, यह एक महिला की योनि में होने वाली एक आम परेशानी है जिसकी वजह से पेशाब करने में जलन होती है
3. पथली – जी हां, पथलीहोने की वजह से पेशाब में जलन होती है
अब हम बात करते हैं पुरुषों के पेशाब में जलन होने की क्या क्या वजह होती है
पुरूषों के पेशाब में जलन क्यों होती है
1. जहां सबसे मेन रीजन होता है। व्यक्ति की पेशाब में जलन होने का प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ जाना जी हां इसमें ऐसा होता है कि जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है तो उसमें उसी के साथ किसी किसी व्यक्ति की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ जाती है तो उसके कारण व्यक्ति के लिए पेशाब करने में जलन होती है। उससे बहुत सारी दिक्कतें
2. पुरुष में भी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो जाता है तो उसकी वजह से पेशाब करने में जलन होती है
3. पथली होने से भी पुरूष को पेशाब करने में जलन होती है। पथली से व्यक्ति के पेशाब करने में जलन होती है।
हां तो यह थे महिला और पुरुष में कुछ होने वाले अलग-अलग रीजन जिसके कारण व्यक्ति के पेशाब में जलन होती है अब हम बात करेंगे पेशाब में होने वाली जलन का घरेलू इलाज क्या है इसके लिए हम क्या करें कि पेशाब करने में जलन ना हो।
पेशाब की जलन को कम करने के लिए आज हम एक तरीका लेकर आए हैं। आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस घरेलू नुस्खे से पेशाब की जलन को केसे कम करें
हां, यदि आप के पेशाब में जलन होती है तो आप उसके चुकंदर का सेवन करें। इससे आपके पेशाब की जलन कम हो जाएगी और हां चुकंदर यही नहीं कि आप के पेशाब की जलन को ही रोकती है। ये शरीर में होने वाले कई बीमारियों को रोकती है जैसे कि खून में इन्फेक्शन है
और ब्लड को साफ करने में भी मदद करती है तो इन सब चीजों सही करने का काम करती है और हमारे ब्लड की कमी हो जाती है तो उसकी भी पूर्ति करती है चुकंदर । तो इसलिए हर रोज कम से कम एक चुकंदर का सेवन जरूर करें। धन्यवाद।