मासिक धर्म से सम्बंधित ये बीमारिया हो सकती है आपको खतरनाक साबित। What is menstrual cycle
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे महिलाओ में मासिक धर्म से सम्बंधित होने बलि कुछ खतरनाक बीमारिया । यदि इन बीमारियों का शुरू में ही इलाज नहीं किया है तो यह काफी दिक्कत परेशानी करती है । आप सभी जानते आजकल महिलाओ के ऊपर कितना बोझ रहता है काम को लेकर चाहे बो घर का काम हो या ऑफिस का । आप सभी जानते जब हम अपनी लाइफस्टाइल को good तरह से फॉलो नहीं करते है तो हमारी बॉडी में अलग अलग कई खतरनाक और बेकार बदलाब होते है जैसे की मन का चिड़चिड़ापन होना , काम में मन नहीं लगना, और भूख न लगना आदि कुछ बेकार बदलाब हमें अपनी बॉडी में देखने को मिलते है या होने लगते है । यही नहीं ये सब की बजह से हमारे हर महीने हो रहे मासिक धर्म पर भी इसका काफी असर पड़ता है । कभी महिलाओं को पीरियड्स जल्दी होना या फिर बहुत टाइम बाद यानी की ओवर टाइम के बाद होना ।
मासिक धर्म क्या है What is Menstrual Cycle
हेलो दोस्तों अब हम बात करेंगे मासिक धरम की मासिक धर्म क्या है । और यह कब और कितने टाइम के बाद होता है मासिक धर्म महिलाओ में हर महीने होने बाली प्रक्रिया है जो की हर महिला को होते है मासिक धर्म 15 साल की आयु से ऊपर की हर लड़की को होते है। मासिक धर्म का समय हर 28 दिन बाद होते है । कुछ महिलाओं में ये 2 से 3 दिन ओवर भी हो जाते है । तो इससे कोई कुछ खासा असर भी नहीं होता है और अगर इससे ज्यादा या इससे कुछ कम दिन होते है तो बो हमारी बॉडी के लिए ठीक नहीं होते है । और वह खतरनाक सावित हो सकती है
मासिक धर्म से सम्बंधित बीमारिया
- Menorrhegea
- Polymenorrhea
- Oligomenorrhea
- Amenorrhea
1. Menorrhegea – Menorrhegea बह बीमारी है जिसमे महिलाओ हैवी ब्लीडिंग ज्यादा समय तक होती है जिसमे महिओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसमें महिलाओ को थोड़ी देर में Pad बदलना पड़ता है और यह बीमारी महिलाओ में ज्यादातर सामान्य होती है यह बीमारी महिलाओ में हॉर्मोन समस्या की बजह से और uterus की समस्याओं की बजह से होती है ।
Menorrhegea के लक्षण क्या है What is Symptoms of Menorrhegea
- ज्यादा मात्रा में मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग होना ब्लड को सोखने के लिए हर घंटे में सेनेटरी pad को बदलना ।
- नार्मल पीरियड्स से ज्यादा पैड्स का उसे करना करना ।
- कमजोरी महसूस होना
- चक्कर आना ।
- आधी रात पर ही Pad को बदलना ।
इलाज क्या है What Is Treat
menorrhegea को रोकने के लिए हमें नॉन – स्टेरॉइडल एंटी – इंफ्लेमेटरी ड्रग्स का इस्मेमाल करना चाहिए हम आपको कुछ दवा के नाम बता रहे है जिन्हे आपको लेना चाहिए ।
- Ibuprofen ( Advil, Motrin IB, others )
- Naproxen Sodium ( Aleve )
यह दवा आपको हैवी ब्लीडिंग रोकने में मदद करेंगी । और आपको हो रहे pain में बहुत आराम देंगी । और फिर आप इस बीमारी से मुक्त होने लगोगे ।
2. Polymenorrhea – Polymenorrhea वह बीमारी है जिसमे महिला को बहुत ही कम समय में पीरियड्स होने लगते है यानी की कुल 21 दिन में ही महिलाओ को पीरियड्स होने लगते है ।
polymenorrhea बीमारी का कारण क्या है । what is cause of polymenorrhea
- Stress
- Endometriosis
- Menopause related issues
3. Oligomenorrhea – वह है जिसमे हमारा पीरियड्स 35 दिन के टाइम बाद होता है यानी साल में सिर्फ 9 बार ही पीरियड्स होते है इस तरह से पीरियड्स मिस होना कोई पप्रेग्नन्सी नहीं होती है हमारा पीरियड्स आने का टाइम 28 दिन बाद का होता है
- Polycystic ovarian syndrome
- Imbalance In Female Hormone
- PCOS
4. Amenorrhea – पीरियड नहीं होना बिलकुल भी यह कोई बीमारी है यह किस कंडीशन में होता है ( The Absence of Periods )
- Pregnancy
- Menopaus
- Use Of Birth Control
Disclaimer – Friends, the information we have given to you in this article is absolutely correct and we have given this information to you after a lot of research and hard work, we do not provide any copyrighted content, we only provide content for information, written in this article. Before using the information in your life, you must consult your doctor. If you have any problem then contact our email id admin@uplinebharat.com
Our Research Sources: Healthline, NDTV, OnlyMyHealth , Zeenews ETC.