Upline bharat new logo updated

Instant glow face pack at home , How To Glow Your Skin In Summer 2022

Instant glow face pack at home , How To Glow Your Skin In Summer  2022

हैलो दोस्तो कैसे हैं आप सब कैसे हो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप गर्मी में अपनी स्किन का कैसे ख्याल रख सकते  हैं। बेहद खुबसूरत और बेदाग बना सकते है।

गर्मियों में अपनी स्किन को बेदाग और चमकदार केसे बनाएं। Instant glow face pack at home ।

 

A girl applying a face pack her face to whitening her skin
Instant glow face pack at home , How To Glow Your Skin In Summer 2022  ( Photo by Polina Kovaleva from Pexels: )

 

हैलो दोस्तो कैसे हैं आप सब कैसे हो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप गर्मी में अपनी स्किन का कैसे ख्याल रख सकते  हैं। बेहद खुबसूरत और बेदाग बना सकते है।

आप सभी जानते है की इस बार के गर्मी के मौसम में गर्मी सबसे ज्यादा पड़ रही है। और ज्यादातर सभी लोगों का गर्मी से बुरा हाल है और बह इस परेशानी से बचने के लिए कितने उपाय कर रहे है। और इतनी गर्मी होने के कारण आपकी स्किन का कलर भी बहुत ज्यादा डाउन होता जा रहा है और आप अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए काफी मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है

ब्यूटी प्रोडक्ट्स कम से कम प्रयोग करें 

हमे अपनी स्किन को चमकदार बनाएं रखने के लिए प्रोडक्ट्स यूज नही करने चाहिए क्योंकी इन सब में ज्यादातर केमिकल होता है जो की हमारी स्कीन को साफ तो करता है

परंतु कुछ ही समय के लिए बस और फिर उसके बाद आपके चेहरे की वही हालत हो जाती है और ये प्रोडक्ट्स काफी मंहगे भी होते है परंतु फायदेमंद नही होते है ।

और आपके पैसे भी वेस्ट हो जाते है और आप सोचते है की इस क्या करना चाहिए जिससे की हमारी स्कीन चमकदार और खुबसूरत हो जाए। और हमेशा के लिए हमारे चेहरे पर ये चमक बनी रहे।

 

तो आज हम आपको एक ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जिसे घर पर बनाना बेहद आसान और सुरक्षित है । और आपकी स्किन काफी चमकदार और खुबसूरत भी रहेगी।

और इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की भी बिल्कुल जरूरत नहीं है । तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। हम आपकी समस्या को सुलझाने को की कोशिश करेंगे।

 

फेस पैक कैसे बनाएं , How to make face pack ?

इस घरेलू फेस पैक को बनाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है । बस आपको तीन चीजों की जरूरत है जो की ज्यादातर हमे अपने घर में ही मिल जायेगी।

और यह फेस पैक स्पेशली गर्मी के लिए ही बनाया गया है । सबसे पहले हम एक कटोरी या कोई Bowl लेंगे। और फिर उसमें एक चम्मच नीम की पीसी हुई पत्तियों को डालें और फिर आधा चम्मच शहद  और आधा चम्मच बेसन ले। और फिर इन तीनों को अच्छे से आपस में मिला और फिर आपका फेस पैक तैयार हो जायेगा।

फेस पैक यूज कैसे करें , How to use face pack ?

अब हमारा फेसपैक बन गया। और फिर आप सबका यही सवाल होगा की इसे हमे यूज कैसे करना है और कितने टाइम तक फेस पर लगाकर रखना है ।

सबसे पहले हमे अपने फेस को ठंडे पानी से धो लेंगे और फिर फेस को तोलिए से साफ करने के बाद हमे अपने इस बने हुए स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाना है

और फिर इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने देना है । 15 मिनट होने के बाद आप अपने चेहरे को ठंडे से धो लें। और फिर चेहरे को तोलिए से पौंछ ले। और आपको अपने चेहरे पर फर्क नज़र आएगा।

हफ्ते में कितने दिन लगाना चाहिए , How many days in a week should face pack be applied ?

इस स्क्रब को हमें अपने चेहरे पर हफ्ते में दिन यानि की तीसरे दिन लगाना है और फिर आप इसको यूज करते रहोगे तो आपको अपने चेहरे पर खुद ही ग्लो आने लगेगा।

और आपका चेहरा गर्मी में भी काफी चमकदार रहेगा । ये स्क्रब हमारे चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बों को दूर स्किन को बेदाग बनाता है और स्कीन आपको एक दम साफ़ और दमकती हुई दिखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading